Tantnagar : मंझारी थाना क्षेत्र के बड़ा लगड़ा के टोला रायमुलसाई में पायल उर्फ नंन्दनी बिरूवा (25) की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मंझारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया है. बताया जा रहा है कि उसके पति ने ही उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. रविवार को दोनों पति-पत्नी खेत में धान काट रहे थे. तभी दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ. अपराह्न करीब 4 बजे घटना को अंजाम देने के बाद पति फरार हो गया. घटना की खबर पाकर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने के बाद शव को अपने साथ थाना ले गई. पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए चाईबासा भेज दिया.

दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था
बताया जा रहा है कि बड़ा लगड़ा निवासी गोपाल बिरुवा ने उसके साथ तीन-चार महीना पहले शादी की थी. इसके बाद दोनों पति-पत्नी जमशेदपुर में रह रहे थे. फिलहाल खेतों की धान कटनी करने के लिए 2 सप्ताह पहले ही दोनों गांव लौटे है. रविवार को पति-पत्नी गांव के कुछ दूरी पर स्थित अपने खेत में धान काट रहे थे. इसी दौरान आपस में विवाद उत्पन्न हो गया होगा, जिसके कारण उसके पति ने ही उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. दोनों के बीच में अक्सर झगड़ा होता रहता था.


