Manoharpur (Ajay singh) : हनुमान जन्मोत्सव पर गुरुवार को नरसिंह आश्रम मंदिर एवं विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नरसिंह आश्रम स्थित हनुमान मंदिर में वीर बजरंगी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. हनुमान जी की विधि विधान से पूजन, हवन आदि अनुष्ठान आयोजित की गई.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : अनुमंडल बार एसोसिएशन ने शोकसभा के बाद बंद किया काम
पूजा अनुष्ठान में महिलाओं, पुरुषों की भारी भीड़ रही. वहीं मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान विशेष पूजा अर्चना के बाद सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. साथ ही सभी ने हनुमान जी से परिवार की सुख शांति की कामना की. इस दौरान हनुमान भक्तों ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया.
Leave a Reply