Manoharpur (Ajay singh) : मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार देर रात सर्पदंश से पीड़ित युवती को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया. वहां स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उस युवती को बेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफर कर दिया है. पीड़ित युवती 20 वर्षीय राजन हरिजन आनंदपुर थाना अंर्तगत आनंदपुर हरिजन टोला की रहने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात युवती लघुशंका के लिए अपने घर से बाहर गई हुई थी. उस दौरान युवती को एक जहरीले काले रंग के सांप उसके पैर में काट लिया. युवती को रात में उपचार के लिए मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए राउरकेला रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : नवादा से टाटा जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल, एक गंभीर