Manoharpur : आनंदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में एलडीएम लक्ष्मी नारायण लागुरी की अध्यक्षता में बीएलबीसी की बैठक हुई. इसमें केसीसी, शिक्षा ऋण, महिला समूह का खाता लिंकेज व ऋण पर चर्चा की गई. लागुरी ने बैंक ऑफ इंडिया व झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक को केसीसी लोन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने रंगामाटी गांव को गोद लिया है. गांव के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके इस पर शाखा प्रबंधक विशेष ध्यान दें. इसके अलावा दुर्घटना बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और पेंशन योजना में अधिक से अधिक खाताधारियों को जोड़ने का निर्देश दिया गया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि दिसंबर 2021 तक बैंक ऑफ इंडिया के 136 लाभुकों को 62 लाख 44 हजार और झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के 100 लाभुकों को 49 लाख 23 हजार रुपये की केसीसी ऋण की स्वीकृति मिल चुकी है. मौके पर कृषि पदाधिकारी अमरनाथ नायक, रंजीत कुमार, विद्याव्रत ओझा, आभास चक्रपाणी, सुरेंद्र बलमुचू, विश्वनाथ राउत आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : बेरमो : शक्ति प्रसाद मंडल समर्थकों के साथ सीएमयू में शामिल
[wpse_comments_template]