Mamoharpur (Ajay Singh) : विगत चार दिनों से गुमशुदा मंदबुद्धि युवक को मनोहरपुर आरपीएफ रविवार को सुबह गोइलकेरा स्टेशन में कुर्ला शालीमार 29 डाउन एक्सप्रेस से बरामद किया है. आरपीएफ ने गुमशुदा युवक को उसके परिवार को सही सलामत सौंप दिया. विदित हो कि मनोहरपुर 20 खोली निवासी प्रेमकुमार सिंह का 19 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार 23 अगस्त को शाम से लापता था. इस संबंध में मनोहरपुर थाना में परिवार ने गुमशुदा युवक के बारे रिपोर्ट दर्ज कराया था. लागातार डॉन इन पर खबर जारी होने के बाद युवक के गुमशुदगी का न्यूज वायरल हो गया लोगों को जानकारी हुई. रविवार सुबह मनोहरपुर के कुछ युवकों ने स्टेशन पर खड़ी 29 डाउन कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन में उस युवक को देखा.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : चाकुलिया प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू, 117 की हुई नीलामी
युवक के परिवार वालों ने पुलिस को दिया धन्यवाद
इससे पहले की कुछ करते तब-तक ट्रेन छूट चुकी थी. युवकों ने मनोहरपुर आरपीएफ को इसकी सूचना दी. जिससे आरपीएफ हरकत में आई और इसकी सूचना गोइलकेरा आरपीएफ को दी. गोइलकेरा स्टेशन में उक्त ट्रेन के रुकने के बाद आरपीएफ स्टाफ ने ट्रेन में खोजबीन शुरू की और युवक को ट्रेन में देखा, जिसके बाद आरपीएफ की टीम युवक को अपने साथ गोइलकेरा ले आई. इसकी सूचना मनोहरपुर आरपीएफ व मनोहरपुर पुलिस को दी गई. इसके बाद उस युवक को गोइलकेरा से मनोहरपुर लाया गया तथा युवक को मनोहरपुर आरपीएफ ने उसके परिवार को बुलाकर उनके हवाले कर दिया है. आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई व सूझबूझ की स्थानीय लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं. गुमशुदा युवक के परिवार वालों ने भी लोकल पुलिस व मनोहरपुर आरपीएफ को इसके लिए धन्यवाद दिया है.
Leave a Reply