Ranchi : मानव तस्करी के मामले में फरार चल रहे मनोज साहू अपनी पत्नी के साथ गिरफ्तार हुआ है. नामकुम थाना पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में फरार अभियुक्त मनोज साहू नामक आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. मनोज को मोरहाबादी से फोर्ड इंडीवर कार के साथ पकड़ा गया है. कार से पुलिस ने एक पिस्टल, 10 कारतूस और कई चेक बुक बरामद किए हैं. गिरफ़्तार हुई महिला मनोज की दूसरी पत्नी है.
इसे भी पढ़ें…लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव जीतने की नाकाम कोशिश करने वाले 11वें अमेरिकी राष्ट्रपति बने ट्रंप
लंबे समय से थी पुलिस को तलाश
मानव तस्करी के मामले में रांची पुलिस लंबे समय से मनोज की तलाश कर रही थी. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर मनोज की गिरफ्तारी के लिए हेडक्वार्टर वन डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम को सूचना मिलते ही मोरहाबादी से उसे गिरफ्तार कार लिया गया. पुलिस को जानकारी मिली थी कि मनोज मोरहाबादी इलाके में अपनी कार से घूम रहा है. इसकी सूचना मिलते ही हेडक्वार्टर डीएसपी ने लालपुर, गोंदा, बरियातू थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर मोरहाबादी से उसे गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें…आईआईटी का अध्ययनः सेहत के लिए हानिकारक है डिस्पोजेबल कागज के कपों में चाय पीना
पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था मनोज
पुलिस को देखकर पहले मनोज ने भागने की कोशिश की, लेकिन खदेड़ कर उसे पकड़ लिया गया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि पूछताछ में उससे कई बड़े मामलों के खुलासे हो सकते हैं. बताते चलें कि मानव तस्करी के मामले में लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है.
इस खबर को भी जरूर देखें…