Medininagar : नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सलैया खुर्द में ग्रामीणों के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने टीएसपीसी के टॉप कमांडर नगीना, गौतम, जितेंद्र समेत 15 नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 325, 307 एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि सलैयाखुर्द में सोमवार की रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का दस्ता गांव के लल्लू सिंह के घर पहुंचकर उनके और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की थी. इस घटना में लल्लू सिंह, उनके पुत्र रंजीत सिंह और उनके परिवार के श्रीराम सिंह, प्रेम शंकर सिंह घायल हो गये थे. पीड़ित परिजनों के अनुसार सलैयाखुर्द निवासी जितेंद्र सिंह कुछ दिन पहले ही नक्सली संगठन टीएसपीसी में शामिल हुआ है. उसका गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था. जिसे लेकर अपने नक्सली संगठन के साथ जितेंद्र सिंह गांव पहुंचा था. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
मेडिकल स्टूडेंट की सड़क हादसे में मौत
मेदिनीनगर : मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से इंटर्नशिप कर रहे 34 वर्षीय अभिषेक कुमार चंचल की सड़क हादसे में मौत हो गयी. एमएमसीएच परिसर में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. अभिषेक मंगलवार की रात 9:30 बजे इंटर्नशिप खत्म करने के बाद स्कूटी से आबादगंज जा रहे थे. इसी दौरान उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी. जिससे सिर में गंभीर चोट लगी. आनन-फानन में उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां देर रात मौत हो गयी. स्कूटी पर अभिषेक के साथ एक और व्यक्ति सवार थे. उनको नुकसान नहीं हुआ है. एमएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ. डीके सिंह ने कहा कि अभिषेक चंचल रांची से एमबीबीएस करने के बाद पिछले नौ महीने से एमएमसीएच में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट के रूप में इंटर्नशिप कर रहे थे.
टिकट चेकिंग अभियान में 30 यात्री धराए
मेदिनीनगर : दीनदयाल उपाध्याय रेलमंडल अंतर्गत जपला रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रविरंजन सिंह व मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक विभिन्न ट्रेनों व प्लेटफार्म पर टिकट चेकिंग किया. इस दौरान बेटिकट समेत रेलवे एक्ट के उल्लंघन के आरोप में 30 लोगों को पकडा गया. इनसे लगभग 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. टिकट चेकिंग अभियान बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर, बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर, सोननगर-बरवाडीह सवारी गाड़ी समेत कई अन्य ट्रेनों में की गई. महिला व दिव्यांग डिब्बे में अनाधिकृत रूप से सफर कर रहे लोगों से भी जुर्माना वसूला गया. मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य एक्सप्रेस ट्रेनों के आरक्षित और अनारक्षित कोचों में बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के अलावा यात्रियों के बीच जागरुकता पैदा करना है, ताकि वह वैध टिकट के साथ यात्रा करें. टिकट जांच अभियान में मुख्य टीटीई आशीष कुमार, माल पर्यवेक्षक सचितानंद सिंह, आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : रांची के हरमू रोड में चुनाव ड्यूटी में जा रही बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत
Leave a Reply