Bokaro : कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त राजेश सिंह के निदेशानुसार चास अनुमंडल क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस ने सघन मास्क चेकिंग की. मास्क चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर अथवा घर से बाहर मास्क, गमछा, रुमाल, दुपट्टा, स्कार्फ न पहनने वाले कुल 76 व्यक्तियों का चालान किया गया, जिनसे जुर्माने के रूप मे कुल 32,000 रुपये वसूले गये. वहीं 49 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस की यह कार्रवाई हर रोज होगी. पुलिस की इस कार्रवाई से कोरोना को मजाक समझकर बिना मास्क के घूमने वालो में हड़कंप मच गया है.
लोगों को जागरूक किया
लोगों को कोरोना के खतरे के प्रति जागरूक करने के लिये प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगो को जागरूक किया और कहना नहीं मानने वाले का चालान काटा. कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों द्वारा चास नगर निगम सहित बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न चौक चौराहों, बाजारों, हाटो और शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाया गया.