Dhanbad : धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर उपायुक्त, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया गया. अभियान के दौरान कई लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया. बिना मास्क के पकड़े गये लोगों पर लगाया गया जुर्माना.
इसे भी पढ़ें – हस्ताक्षर अभियान और साइकिल रैली से महिलाओं को किया गया जागरुक
त्योहारों के बाद बढ़ा कोरोना संक्रमण- डीसी
उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों की समाप्ति के बाद कोरोना संक्रमण के बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस खतरे से निपटने के लिए जिले के शहरी एवं अर्ध शहरी क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर मास्क चेकिंग अभियान तथा शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करवाना अत्यंत आवश्यक है.जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने तत्काल प्रभाव से प्रमुख चौक चौराहे, यातायात मार्ग, हाट बाज़ार इत्यादि में दंडाधिकारी एवं पुलिस के सहयोग से सघन मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया गया है.
इसे भी पढ़ें – 1 जनवरी से लैंडलाइन से कॉल करने का तरीका बदलेगा, नंबर के पहले डायल होगा जीरो
पहले दिन 8 लोगों ने भरा जुर्माना
नियमों का उल्लंघन करने वालों को 500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ा. अभियान के तहत अभी तक लगभग आठ लोगों पर जुर्माना लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें – जियो में 7.73% का हिस्सेदार बना गूगल