– कार कंपनियां देती हैं सब्सक्रिप्शन मॉडल
Ranchi: नयी गाड़ी रखने और चलाने का शौक है, पर गाड़ी खरीदने के पैसे नहीं हैं. चिंता नहीं करें. बगैर खरीदे भी आप अपने शौक को पूरा कर सकते हैं. गाड़ी के लिए बड़ी रकम खर्च किये बगैर भी मालिक बन सकते हैं. चौंकिए मत, यह सच्चाई है. आपको केवल इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए. फायदे की बात की इस कड़ी में इसे ही बताया जा रहा है. कैसे आप बगैर गाड़ी खरीदे भी उसके मालिक बन सकते हैं.
इसे भी पढ़ें –विष्णु अग्रवाल ने गांगुली व हुसैन परिवार से 8.20 करोड़ में ली जमीन, सेल डीड में कीमत है 22.01 करोड़
वाहन निर्माता कंपनियों का है सब्सक्रिप्शन मॉडल
वाहन निर्माता कंपनियों ने पिछले कुछ वर्षों से एक नया प्रयोग शुरू किया है. अपने ग्राहकों के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल लाया है. इस तरीके को अपनाने से आप उस कंपनी के किसी भी गाड़ी के मालिक बन सकते हैं. इसके लिए आपको एकमुश्त पांच-दस लाख रुपये नहीं देने होंगे. केवल मासिक किराये पर गाड़ी उपलब्ध होगा.
मेंटेनेंस, इंश्योरेंस सब कुछ कंपनी करेगी
जिस कंपनी ने सब्सक्रिप्शन मॉडल का ऑफर शुरू किया है, उस कंपनी की कोई भी गाड़ी आप कभी भी एक निश्चत समय के लिए ले सकते हैं. इसके लिए न ही डाउन पेमेंट करना होगा और न ही इंश्योंरेस और रोड टैक्स का भुगतान करना होगा. यह सब कंपनी के द्वारा किया जाएगा. यहां तक की गाड़ी के मेंटेनेंस की समस्या से भी आप मुक्त रहेंगे.
कंपनी ही गाड़ी को मेंटेन करेगी और उस पर होने वाले खर्च को वहन करेगी. आपको केवल गाड़ी पेट्रोल या डीजल भराना होगा और उसका मासिक किराया (monthly subscription) देना होगा.
इसे भी पढ़ें – डॉक्टर्स की देशव्यापी हड़ताल का हो रहा जोरदार असर,RIMS में OPD ठप, भटक रहे मरीज
मॉडल पर गाड़ी के लिए अलग-अलग मासिक किराया
जिन कंपनियों ने सब्सक्रिप्शन मॉडल शुरू किया है. वह अलग-अलग मॉडल की गाड़ियों के लिए अलग-अलग monthly subscription लेती हैं. यानी monthly subscription कंपनी और मॉडल पर निर्भर करता है. monthly subscription अमूमन सामान्य गाड़ी के लिए 13 हजार से 30 हजार रुपये मासिक के बीच लिया जाता है.
कुछ शहरों में शुरू हो चुकी है सुविधा
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों समेत देश के कुछ प्रमुख शहरों में सब्सक्रिप्शन मॉडल की सुविधा शुरू हुई है. यह सुविधा कई वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा दिया जा रहा है. वाहन निर्माता कंपनियों की वेबसाइट पर सब्सक्रिप्शन मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें – जेल से बाहर आने के लिए लालू को अभी और करना होगा इंतजार, जमानत याचिका पर सुनवाई 6 सप्ताह के लिए टली