Majhgaon (Md Wasi) : मझगांव प्रखंड आत्मा भवन में गुरुवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी सिरफ बास्के की अध्यक्षता में सुखाड़ व मुख्यमंत्री फसल राहत योजना को लेकर प्रखंड क्षेत्र के किसान मित्रों के साथ बैठक आयोजित की गई. कृषि पदाधिकारी ने उपस्थित किसान मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत मझगांव प्रखंड में 9781 किसानों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्य में तेजी लाते हुए आगामी मंगलवार को लक्ष्य पूर्ण करना आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया शुरू
किसान मित्र समयावधि में ही कार्य करेंगे पूर्ण


कृषि पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना निर्धारित लक्ष्य से एक भी किसान वंचित न हो पाए. जिसके लिए किसान मित्र समयावधि में ही कार्य को पूर्ण करने का कार्य करेंगे. जिन किसानों का पूर्व में फसल राहत योजना पंजीकरण हो चुका है उनको तत्काल सुखाड़ योजना का प्रज्ञा केंद्र में पंजीकरण नि:शुल्क हो जाएगा. और सरवर समस्या के कारण नए किसानों का दिन में पंजीकरण नहीं हो पा रहा है उसके लिए रात में संबंधित कर्मी कार्य करेंगे ताकि लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके. मौके पर एटीएम राजकरण हासदा, संजू विपिन एक्का, किसान मित्र जावेद नैयर, चंद्रमोहन पिंगुवा, जगदीश अशोक पिंगुवा, पराय तिरिया, मनमोद प्रधान सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ में 10- 11 दिसंबर को होमकमिंग-22 की धूम, जुटेंगे दुनिया भर के दिग्गज