Majhgaon (Md Wasi) : मझगांव थाना क्षेत्र के जैंथगढ़ मेन रोड स्थित आसनपाठ पंचायत अंतर्गत सादोमसाई गांव के समीप मोड़ पर मंगलवार शाम दो बाइकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार युवक घायल हो गए. दोनों घायल अवस्था में ही काफी देर तक घटनास्थल पर पड़े रहे. राहगीरों ने इसकी जानकारी आसन पाठ पंचायत की मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा को दी इसके बाद स्थानीय मुखिया ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों घायल बाइक सवारों को एंबुलेंस बुलाकर मझगांव सीएचसी भिजवाया.
इसे भी पढ़े : जगन्नाथपुर : हाटगम्हरिया में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग से टकराकर युवक घायल
पथ निर्माण विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप
डॉक्टर सनातन चातार के द्वारा तत्काल दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार युवक गलत दिशा में आ जाने के कारण दोनों बाइकों में सीधी भिड़ंत हो गई. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. दोनों बाइक सवारों को पैर, हाथ व सर पर चोट आई है. मालूम हो कि मुख्य सड़क का तीखा मोड़ होने के कारण आए दिन वहां पर सड़क दुर्घनाएं होते ही रहती है. ग्रामीणों का कहना है कि पथ निर्माण विभाग द्वारा मोड़ पर किसी प्रकार का ब्रेकर या निर्देश बोर्ड नहीं लगाया गया हैं जिसके कारण मोड़ पर आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है. अगर विभाग ध्यान दें तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है.




