Palamu/Medninagar : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 2022 की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो रही है. पलामू जिले के हैदरनगर प्रखंड में कुल चार परीक्षा केंद्र (प्लस टू हाई स्कूल हैदरनगर, मध्य विद्यालय हैदरनगर, प्रस्तावित बालिका उच्य विद्यालय हैदरनगर और मध्य विद्यालय बाजार) बनायी गयी है. कल से सभी केंद्रों में परीक्षा का आयोजन होना है. लेकिन अभी तक सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है.
कई परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े
लगातार डॉट इन के संवादताता ने जब परीक्षा केंद्रों की पड़ताल की तो पता चला कि कुछ केंद्रों पर पहले से कैमरे लगे हुए हैं. हालांकि सीसीटीवी कैमरे के उपकरण चोरी हो जाने के कारण वह सालों से बंद पड़े हुए हैं. विभाग की ओर से किसी भी तरह की तैयारी नहीं की गयी है. विभाग ने प्रधानाचार्य, स्कूल प्रबंधन और केंद्र प्रबंधन को सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश नहीं दिया है. ऐसे में विभाग के नकलविहीन परीक्षा कराने के दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब परीक्षा प्रारंभ होने के बाद ही पता चलेगा कि कैसे नकलविहीन और कदाचार युक्त परीक्षा होते हैं.
इसे भी पढ़े : पलामू : मंगलवारी परिक्रमा से रामनवमी का हुआ शुभारंभ, जयकारे से राममय हुआ शहर
हर केंद्र में एक व्यवस्थापक की रहेगी नजर
बता दें कि परीक्षा केंद्रों में बैठने, शौचालय और अन्य आदि की व्यवस्था अच्छी है. केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों की भी तैनाती की गयी है. प्रत्येक केंद्र पर एक व्यवस्थापक की नजर रहेगी. वही उपयुक्त कार्यालय ने सभी केंद्रों के लिए दंडाधिकारी नियुक्त कर दिया है. परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था को लेकर बात करने पर बीईईओ महेंद्र प्रजापति ने बताया कि परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर केंद्र पर शिक्षकों की सूची बना दी गयी है.
इसे भी पढ़े : झारखंड विधानसभा : पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय विधेयक वापस
Leave a Reply