Ranjit Kumar
Medininagar (Palamu): जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. समाहरणालय में आयोजित बैठक में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने अवैध खनन पर कार्रवाई का प्रतिवेदन उपलब्ध कराया. उन्होंने बताया कि जनवरी से लेकर अब तक कुल 24 चलंत चिमनी के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. इस दौरान डीसी ने टास्क फोर्स के द्वारा पूर्व में किए गये कार्यों की भी समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारियों को नियमित रूप से बालू का स्टॉक वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बालू की ढुलाई ट्रैक्टर से ही करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने हाइवा या बड़ी गाड़ियों से बालू के परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की बात कही.
इसे भी पढ़ें- Russia-Ukraine War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार
उन्होंने बिना डीलर लाइसेंस के संचालित क्रशरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावा DC ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को उनके क्षेत्र में संचालित अवैध माइनिंग के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने बिना सीटीआई और लाइसेंस प्राप्त किए जिले में संचालित क्रशरों को सील करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने डीएमओ एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर अवैध माइनिंग के विरुद्ध छापेमारी करने की बात कही. बैठक में उपायुक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी एनके गुप्ता, खनन पदाधिकारी आनंद कुमार और वन एवं प्रदूषण विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी विदेश नीति को लेकर बरसे, कहा, मोदी सरकार की गलतियों का खामियाजा देश को भुगतना पड़ेगा
[wpse_comments_template]