Ranjit Kumar
Medininagar (Palamu): उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. जनता दरबार में शहर के सुदना से आयी सरस्वती देवी ने बताया कि उनके पति सरकारी ऑफिस में कार्यरत हैं. उनके नॉमिनी सीट के कागजात पर उनका जन्मतिथि अंकित है. महिला ने पति के नॉमिनी सीट के कागजात पर अंकित जन्मतिथि को ही सही मानकर उनके आधार पहचान पत्र में उनकी जन्मतिथि सुधारने की मांग की. इस आवेदन को उपायुक्त ने डीपीओ वीआईडी को अग्रसारित कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार से पूछा, बतायें बिटकॉइन लीगल है या इलीगल
चैनपुर की शकुंतला देवी ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण में आ रही समस्याओं से डीसी को अवगत कराया. महिला ने गांव के लव तिवारी और बसंत तिवारी द्वारा परेशान किये जाने की बात कही. महिला ने उपायुक्त से उन लोगों पर कार्रवाई करते हुए आवास बनवाने में मदद करने की बात कही. डीसी ने इस आवेदन को बीडीओ चैनपुर को अग्रसारित कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके अलावा मेदिनीनगर की रीता देवी ने विधवा पेंशन बनवाने के लिए आवेदन दिया. जिसे उपायुक्त ने सीओ मेदिनीनगर को अग्रसारित कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- Russia-Ukraine War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार
[wpse_comments_template]