Medininagar (Palamu): झामुमो नेता सह इंडियन रोटी बैंक के प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी ने बुधवार को प्रेसवार्ता किया. पूर्व थाना प्रभारी आत्महत्या मामले को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन आवासीय कार्यालय में किया गया. झामुमो नेता ने कहा कि प्रशासनिक कारवाई करने से पहले ही राजनीतिक दलों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है. यह पलामू के हित में उचित नहीं है. निष्पक्ष जांच के लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार कटिबद्ध है. अपराधमुक्त एवं भयमुक्त समाज निर्माण के प्रेरक पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा को निशाना बना कर घसीटा जाना सरासर गलत है. उन्होंने लालजी यादव आत्महत्या मामले में मृतक के परिवारवालों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही भरोसा दिया कि परिजनों की मांग पर गंभीरता से सरकार कार्रवाई करेगी. इसके लिए हम सब साथ हैं.
इसे भी पढ़ें- SC ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में 5 सदस्यीय समिति बनाई, जस्टिस इंदु मल्होत्रा लीड करेंगी
सच्चाई से हर कोई वाकिफ है
उन्होंने बताया कि सच्चाई से हर कोई वाकिफ है. विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए परिवर्तन एक सतत प्रक्रिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में प्रशासनिक मजबूती देने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. पलामू को लंबे अरसे के बाद अनुभवी, मिलनसार और जनचहेता पुलिस कप्तान मिला है. कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार एसडीपीओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर ही एसपी ने थाना प्रभारी लालजी यादव पर करवाई की थी. बड़े चेहरे का ओहदा लेकर जीने वाले राजनीतिज्ञों को इन सबसे परहेज करना चाहिए. कहा कि पुलिस कप्तान चंदन सिन्हा एक सुलझे हुए पुलिस अधिकारी हैं. जिनकी कार्यशैली प्रशंसनीय है. एक सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी का अकस्मात बिछड़ना अत्यंत दुखदायी है. साथ ही झामुमो नेता ने निष्पक्ष जांच कर सरकार को बदनाम करने वालों पर सख्ती बरतने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- 5 राज्यों में जीत का गुणा-भाग, मोदी सरकार की ओबीसी क्रीमीलेयर में इनकम लिमिट 8 से बढ़ाकर 12 लाख करने की तैयारी!
[wpse_comments_template]