Medininagar (Palamu): लेस्लीगंज पुलिस ने वारंटी अभियुक्त को गुरुवार को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी गौतम कुमार राय के निर्देश पर एएसआई अभय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में वारंटी को कुंदरी से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार वारंटी कुंदरी ग्राम निवासी शकूर मियां है. पुलिस ने शकूर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के अनुसार शकूर पर सड़क दुर्घटना में हुए मौत का मामला दर्ज कराया गया था. वर्ष 2010 में टेंपो चालक शकूर अपने टेंपो को टॉर्च की लाइट में सवारी लेकर डाल्टेनगंज से आ रहा था. इसी क्रम में टेंपो पलट गयी थी. जिसमें एक घायल सवारी की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.
इसे भी पढ़ें- सुरक्षा में चूक पर कोविंद से मिले मोदी, राष्ट्रपति ने जतायी चिंता
[wpse_comments_template]