Akhilesh Pathak
Medininagar (Palamu): चैनपुर पुलिस ने शनिवार को हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपियों के नाम मुबारक अंसारी और मुजाहिद अंसारी हैं. दोनों पर चूड़ीरी खातून की हत्या का आरोप था. दोनों मानपुर गांव के हलदियादामर टोला के निवासी हैं. बता दें कि चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर रंका बॉर्डर पर स्थित बोडी गांव के हलदियादामर टोला से 29 नवंबर को कुएं से महिला का शव मिला था. इसकी हत्या का आरोप मुबारक और मुजाहिद पर था.
मृतका के भाई ने की थी शव की पहचान
थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच के बाद पाया गया कि जमीन हड़पने की नीयत से अपने ही परिवार के मुजफर अंसारी की पत्नी चूड़ीरी खातून की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया था. दूसरे दिन महिला की शव की पहचान गढ़वा के रंका थाना क्षेत्र के हल्दियादामर टोला के मुजफर अंसारी की पत्नी चूड़ीरी खातून के रूप में हुई थी. मृतका के भाई इसराइल अंसारी ने इसकी पहचान की थी.
इसे भी पढ़ें- केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किये, विधि-विधान से पूजा अर्चना की
[wpse_comments_template]