Palamu: सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर राज्यस्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में बैंकर एवं तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. उन्होंने राज्य एवं जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन, परिसंपत्तियों का वितरण एवं अन्य गतिविधियों के आयोजन से संबंधित कार्यक्रमों के संबंध में समीक्षा की.
इसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का आदेश, आरोपमुक्त विदेशी तबलीगी जमात के लोगों को उनके देश वापस भेजने में मदद करे सरकार
कार्यक्रमों की योजना पर समीक्षा बैठक
सरकार के प्रथम वर्षगांठ पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित करने को लेकर उपायुक्त ने बैठक में दिशा निर्देश जारी किया. उन्होंने योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन, परिसंपत्तियों का वितरण एवं अन्य गतिविधियों से संबंधित सूची एवं रिपोर्ट सौंपने का निदेश दिया. ताकि कार्यक्रम आयोजन के दौरान उक्त गतिविधियां कराई जा सके. साथ ही विभागों द्वारा एक वर्ष की उपलब्धियों को भी रेखांकित करने का निर्देश दिया. बैंकों को मुद्रा लोन देने, केसीसी देने, पंपसेट वितरण एवं लोन से संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. वहीं जिलास्तरीय कार्यक्रम स्थल पर बैंक, कृषि, जेएसएलपीएस, मत्स्य, वनाधिकार पट्टा आदि से संबंधित स्टॉल लगाने, आमजनों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने एवं योजनाओं को लेकर जागरूक करने का निर्देश दिया. वहीं तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों को भी उनके विभागों से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन की सूची उपलब्ध कराने एवं उपलब्धियों से संबंधित रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
बैठक में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी शशि रंजन के अलावा उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक अनुकरण तिर्की, नाबार्ड के डीडीएम शालीन लकड़ा सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं तकनीकी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- 29 दिसंबर को होगा सरकार का एक साल पूरा, होगी कई योजनाओं की शुरुआतः CM