Shailesh Singh
Kiriburu: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को महिला समिति मेघाहातुबुरु, सेल मेघाहातुबुरु प्रबंधन एवं सामुदायिक केंद्र समिति के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक भवन मेघाहातुबुरु प्रांगण में महिलाओं व युवतियों के लिये विभिन्न प्रकार की खेल-कूद व अन्य प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम एवं सीजीएम आरपी सेलबम ने केक काटकर किया.
महिलाओं ने जो ठान लिया वह कर दिखाया: स्टेला हेमबम

इस दौरान स्टेला सेलबम ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके घरों से निकाल सभी प्रकार के कार्यों व प्रतिस्पर्द्धाओं में आगे लाना है. महिलाएं भी अब अपने आप को हर क्षेत्र में साबित कर रही हैं. महिलाएं, पुरुषों से कम नहीं हैं. महिलाओं के साथ समाज में भेदभाव ठीक नहीं है. महिलाओं ने जो ठान लिया वह कर दिखाया. विश्व व भारत के तमाम अहम पदों पर महिलाएं अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं, देश की सुरक्षा हो या फाइटर प्लेन उडा़ना. उन्होंने सभी महिला खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दीं.
कार्यक्रम इस प्रकार हैं
25 फरवरी को महिलाओं का सिंगल व डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता, 26 फरवरी को शादी-शुदा महिलाओं के लिये सामुदायिक भवन मेघाहातुबुरु में सिंगल व डबल्स कैरम प्रतियोगिता. 27 फरवरी को मेघाहातुबुरु स्थित मैदान में बास्केट बौल थ्रो, चम्मच-गोली रेस, थ्री लेग रेस, 100 मीटर दौड़, म्यूजिकल चेयर. 28 फरवरी को सलाद डेकोरेशन व रंगोली. 2 मार्च को आर्ट एंड क्राफ्ट एंव अल्पना. 3 मार्च को फैंसी ड्रेस व अंताक्षरी. 4 मार्च को सोलो एंव ड्यूएल डांस. 5 मार्च को मिसेज मेघाहातुबुरु प्रतियोगिता. 8 मार्च को पुरस्कार वितरण सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम. प्रतियोगिता में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित किया गया है.
यह थे उपस्थित
इस दौरान आर पी सेलबम, महाप्रबंधक संजय कुमार, उप महाप्रबंधक संजय बनर्जी, सहायक महाप्रबंधक एस यू मेद्दा, राजू बेलन, वरिष्ठ प्रबंधक मृत्युंजय कुमार, रंजना बर्मन, सुजाता बनर्जी, नीलम वर्मा, श्रीमती परीडा, मीनु नायक, लक्ष्मी प्रिया साहू, लीली भंज, पिंटू बोस, रीता सिंह, तिलोत्मा महतो, एन एन घटवारी, अशोक महतो, सुदर्शन पान, जगदीप महाराणा, बिरबल गुडि़या, राजकुमार प्रसाद आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे लोगों के परिजनों से हेमंत की अपील, साझा करें जानकारी, हर संभव मदद दी जाएगी
[wpse_comments_template]