- दोनों को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
- रेल मंडल के डीआरएम भी कोरोना पॉजिटिव
Ranchi : कोरोना संक्रमण का कहर राजधानी रांची स्थित मौसम विभाग के कार्यालय में भी बरपा. यहां मौसम विभाग के निदेशक डॉ केबी पडलवार और मौसम पर्यवेक्षक जेके शाह का निधन कोरोना संक्रमण के कारण हो गया. दोनों का अंतिम संस्कार बुधवार को घाघरा स्थित मुक्तिधाम में कर दिया गया. मौसम विभाग के कर्मियों ने बताया कि निदेशक पडलवार को गत शनिवार रिम्स में एडमिट कराया गया था. उनकी कोरोना जांच भी हुई थी, जिसमें वे निगेटिव निकले. इसके बावजूद बुधवार को उनका निधन हो गया.
पडलवार की दो पुत्रियां और एक 9 साल का लड़का है. एक बेटी साथ में थी. दूसरी बेटी लंदन से रांची आ रही है. जबकि मौसम पर्यवेक्षक शाह मंगलवार की रात को ही सांस संबंधी समस्या को लेकर राज हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन एडमिट करने के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई. उनका भी अंतिम संस्कार घाघरा में किया गया. उनकी एक लड़की की शादी हो चुकी है. एक लड़की साथ में रह रही थी.
रेल मंडल के डीआरएम भी कोरोना संक्रमित
रेल मंडल रांची के डीआरएम नीरज अंबष्ठ भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वे होम आइसोलेशन में हैं. जानकारी के मुताबिक उनके परिवार के सदस्यों को भी संक्रमण की बात कही जा रही है. रेल मंडल रांची में पहले से ही कोरोना संक्रमण तेजी से फैल चुका है. अबतक करीब दो सौ से अधिक रेलकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. अबतक 9 रेल कर्मियों की मृत्यु हो चुकी है.