Medininagar: सदर मेदिनीनगर प्रखंड के सुआ कौड़िया गांव निवासी पूरन सिंह (45) की कोयल नदी में डूबने से मौत हो गई. शनिवार की शाम पूरन का शव कोयल नदी से निकाला गया. दरअसल कोयल नदी में पूरन के डूबने के बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर से काफी प्रयास किया. साथ ही मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजवाया. घटना की जानकारी मिलने पर डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया, जिप सदस्य अर्जुन सिंह, पंचायत समिति अजीत सिंह, मुखिया पति रविंद्र सिंह, संतोष साव ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर अपनी देखरेख में पोस्टमार्टम करवाया. विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि हम हर समय पीड़ित परिवार के साथ हैं. पीड़ित परिवार को यदि किसी भी चीज की जरूरत हो तो कभी भी संपर्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – अमित शाह ने कहा, विपक्ष को जो कहना है, कहे, मोदी सरकार पूरे 5 साल चलेगी…
Leave a Reply