Ranchi: राज्य के सबसे बड़ें अस्पताल रिम्स में एक बार फिर से लापरवाही देखने को मिली है. रिम्स के ट्रामा सेंटर ( अभी का कोविड वार्ड) में रात के समय अचानक से ऑक्सीजन खत्म हो गया. अचानक से ऑक्सीजन खत्म होने के कारण कई मरीजों की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी, उस समय रिम्स के कोविड वार्ड एवं आईसीयू में लगभग 19 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. जिसमें चार वेंटिलेटर पर थे और अन्य मरीज हाई फ्लो ऑक्सीजन, एनआईवी तथा समान्य ऑक्सीजन स्पोर्ट पर थे.
इसे भी पढ़ें-रिम्स में सीनियर रेजिडेंट के 26 पदों पर आज आखिरी इंटरव्यू
लापरवाही में गयी एक मरीज की जान
अचानक से ऑक्सीजन खत्म होने के कारण रात के 12:00 बजे 55 वर्षीय बरियातू निवासी मरीज की मौत हो गयी. मृतक मरीज मौत के ही दिन रिम्स में भर्ती हुये थे. ऑक्सीजन समाप्त होने की सूचना मिलते ही ट्रामा सेंटर में अफरा तफरी मच गयी. जिसके बाद ट्रामा सेंटर इंचार्ज व कोविड टास्क फोर्स की तत्परता की वजह से 18 मरीजों की जान तो बचा ली गयी. लेकिन कई मरीजो की स्थिति गंभीर हो गयी थी. भर्ती मरीज की खराब हालत को देख आनन-फानन में 10 सिलेंडर ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया और ऑक्सीजन सिलेंडर को प्लांट से जोड़ा गया. जिससे अन्य मरीजों की जान बच सकी.
इसे भी पढ़ें-बिहार चुनाव: जानें कब होगा शपथ ग्रहण समारोह
एजेंसी पर होगी कार्रवाई- रिम्स अधीक्षक
पूरे मामले की जानकारी रिम्स के अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप को दी गई. जिन्होंने बताया कि यह एजेंसी की बड़ी लापरवाही है. जब प्रतिदिन 40 से 50 सिलेंडर की आपूर्ति की जाती है तो फिर मंगलवार को एजेंसी ने सिलेंडर की आपूर्ति क्यों नहीं की. इसकी जांच कराकर एजेंसी वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.