Gumla: जिले में बसिया व सिसई प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य करा रही कंपनी कैंप पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया. इस दौरान कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले. कैंप में सो रहे कर्मचारियों को भी पीटा. बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार को तड़के करीब चार बजे 10 से 12 की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी कैंप पर पहुंचे थे. उग्रवादियों के पहुंचने के बाद सो रहे कर्मचारियों की नींद टूट गयी. इसके बाद उग्रवादी सभी कर्मचारियों को घेर कर पीटने लगे. छह कर्मचारियों को चोट लगी है, जबकि अन्य कर्मचारी कैंप से भाग खड़े हुए.
उग्रवादियों ने 40 लाख रुपये की लेवी मांगी थी
बसिया प्रखंड के पोकटा गांव के समीप विनोद जैन कंस्ट्रक्शन द्वारा 60 करोड़ की लागत से पुल बनाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, उग्रवादियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी से 40 लाख रुपये लेवी की मांग की थी. लेवी नहीं मिलने के बाद मंगलवार की सुबह नारेकेला जंगल की ओर से एक दर्जन उग्रवादी पुल निर्माण स्थल के समीप बने कैंप पर पहुंचे और कर्मचारियों पर हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें – कोलकाता : नबन्ना अभियान पर निकले छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ी, लाठी चार्ज, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी, पत्थरबाजी
Leave a Reply