Latehar: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है. हथियारबंद उग्रवादियों का दस्ता शुक्रवार की शाम सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी में कई वाहनों में आगजनी कर दी और जमकर गोलीबारी भी की. बताया जा रहा है कि उग्रवादियो ने तेतरियाखाड़ कोलियरी में खड़े पांच ट्रक को आग के हवाले कर दिया है जबकि उग्रवादियों के द्वारा किए गए गोलीबारी में तीन से चार लोगों को गोली लगने की सूचना है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर : मानगो में साजिद अली को गोली मारी, टीएमएच में भर्ती
उग्रवादियों ने किया हमला
जानकारी के अनुसार तेतरियाखाड़ कोलियरी में शुक्रवार की देर शाम उग्रवादियों का हथियारबंद दस्ता पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद उग्रवादियों ने तेतरियाखाड़ कोलियरी में खड़े ट्रक को डीजल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. घटना का अंजाम देने के बाद उग्रवादी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर उग्रवादियों की धरपकड़ में जुट गई है.
सुजीत सिन्हा गिरोह ने ली जिम्मेवारी
सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी ट्रक में आग लगाने और गोलीबारी करने की सुजीत सिन्हा गिरोह ने जिम्मेवारी ली है. घटनास्थल से एक पर्चे बरामद किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि तेतरियाखाड़ परियोजना में कोयला खनन कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी सहित कोयला परिवहन कर रही कंपनी, कोयला का उठाव कर रहे डियो धारक, लिफ्टर को चेतावनी है कि बिना सुजीत बॉस को मैनेज किए जो काम करेगा उस को मौत के घाट उतार दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ओरमांझी में सैकड़ों किसान पहुंचे अंचल कार्यालय, नोटिस कर दस्तावेज जमा करने का था आदेश