Dumri (Giridih) : राज्य की मंत्री सह डुमरी की विधायक बेबी देवी ने सोमवार को जंगली हाथियों से प्रभावित ग्रामीणों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया. पोरैया पंचायत सचिवालय में आयोजित समारोह में मंत्री ने प्रभावित 8 ग्रामीणों को कुल एक लाख 69 हजार 400 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा. पिछले तीन अगस्त को जंगली हाथियों के झुंड ने इनके घर, फसल और अनाज को क्षति पहुंचाई थी. मुआवजा पाने वालों में कारू तुरी, बुधन मांझी, जीतन मांझी, ललकी मरांडी, चरम सोरेन, चेडरा टुडु, बासुदेव मांझी और बालेश्वर सोरेन शामिल हैं. इससे पहले मंत्री ने डुमरी प्रखंड के लक्ष्मणटुण्डा, रांगामाटी, खैराटुण्डा, रोशनाटुण्डा, बालुटुण्डा, पोरैया, शंकरडीह और ठाकुरचक पंचायत भवन में लगे मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के शिविरों का निरीक्षण किया.
अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार
Dumri (Giridih) : डुमरी व निमियांघाट थाना पुलिस ने रविवार की रात कोयला तस्करों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान जीटी रोड के कुलगो टोल प्लाजा के समीप अवैध कोयला लदे एक ट्रक को जब्त किया. ट्रक पर करीब 30 टन कोयला लोड था. चालक कोयला से संबंधित कागजात नहीं दिखा सका. इसके बाद पुलिस ने बिहार के मोतिहारी जिला निवासी चालक सुनील प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में गिरिडीह जिला खान निरीक्षक के बयान पर ट्रक के मालिक, चालक व कोयले के अवैध कारोबार में लिप्त इन्द्रसेन चौधरी, प्रदीप व धनबाद निवासी विकास सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापेमारी में डमुरी एसडीपीओ, डुमरी थाना प्रभारी, निमियांघाट थाना प्रभारी व जवान शामिल थे.
दहेज प्रताड़ना का फरार आरोपी गिरफ्तार, गया जेल
Jamua (Giridih) : जमुआ थाने की पुलिस ने दहेज के लिए पत्नी के साथ मारपीट व प्रताड़ित करने के आरोपी भानोडीह निवासी राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. पीड़िता के बयान पर उसके खिलाफ जमुआ थाना में कांड संख्या 471/2013 के तहत मामला दर्ज किया गया था. तब से वह फरार चल रहा था. न्यायालय ने उसके खालफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. यह जानकारी जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने दी.
गांडेय में पुराना प्रखंड परिसर का भवन गिरा, वाहन क्षतिग्रस्त
Gandey (Giridih) : गांडेय प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराना प्रखंड परिसर के भवन का छज्जा सोमवार को टूट कर गिर गया. परिसर में खड़ी दो कर्मचारियों की बाइक मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गई है. ज्ञात हो कि पुराना प्रखंड परिसर का भवन काफी जर्जर हो गया है. बरसात में अपने काम से प्रखंड आने वाले लोग अक्सर उक्त भवन के नीचे अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं.
विद्यालय निर्माण को लेकर सीओ ने जमीन का किया निरीक्षण
Gawan (Giridih) : गावां के सीओ अविनाश रंजन ने अमतरो में विद्यालय का भवन निर्माण को लेकर जमीन का निरीक्षण किया. उनके साथ पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी थे. इस दोरान सीओ ने गांव के आसपास गैर मजरुआ जमीन देखी है. ज्ञात हो कि प्राथमिक विद्यालय अमतरो का भवन जर्जर होकर गिर गया है. वहां के बच्चों को गांव से डेढ़ किमी दूर मध्य विद्यालय साढां में पढ़ाई करने जाना पड़ रहा है. इससे छोटे छोटे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर भाकपा माले नेता ने करीब एक सप्ताह पहले बीच सड़क पर टेंट लगाकर बच्चों की क्लास चलाई थी. इसके चलते गावां- सतगावां पथ लगभग चार घंटे जाम हो गया था.
यह भी पढ़ें : बोकारो रेंज के डीआइजी ने किया चिरकुंडा थाना का निरीक्षण
[wpse_comments_template]