Ranchi: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यह खाद्य आपूर्ति एवं वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है. इसकी पुष्टि उनके पुत्र रोहित प्रियदर्शी उरांव ने ट्वीट कर की है. उन्हें इलाज के लिये मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रोहित ने उनके संपर्क में आये लोगों से जांच कराने की अपील की है.
अपने ट्वीट में रोहित ने कहा है कि ‘आप सबको सूचित करना है की आज मेरे पिताजी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए, एतिहात लेते हुए वो Medica शिफ़्ट कर गए हैं, हाल के दिनों में जो भी उनके सम्पर्क में आयें हैं वो test कर लें. कृपा फोन करके उनको नाहक परेशान ना करें , उनके स्वस्थ की जानकारी समय पर उपलब्ध करायी जाएगी.’
चिंता की कोई बात नहींः आलोक
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने बताया कि एहतियातन उन्हें मेडिका में आज देर शाम भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति और स्वास्थ्य बिल्कुल अच्छी है. चिंता करने की कोई बात नहीं है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोग अपनी जांच करा लें.आलोक दूबे ने उनके प्रशंसकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया हे कि अभी उनके व्यक्तिगत फोन पर संपर्क ना करें. उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रतिदिन अपडेट कर दिया जाएगा और अगर जरूरी हो तो उनके पुत्र रोहित प्रियदर्शी उरांव अथवा उनके आप्त सचिव संजय दूबे से संपर्क किया जा सकता ह.
झारखंड़ के तीन मंत्री हुये हैं संक्रमित
अब तक झारखंड़ के तीन मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हुये हैं. इनमें रामेश्वर उरांव के अलावा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो कोरोना वायरस से संक्रमित हुये हैं. मंत्री जगन्नाथ महतो का इलाज चेन्नई के एक अस्पताल में चल रहा है. वही कोरोना से जंग जीतने के बाद हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया था.