NewDelhi : भारतीय अर्थव्यवस्था में अब वी-आकार’ का सुधार दिखने लगा है. अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत हैं. यह बात वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही. बता दें कि वी-आकार के सुधार का मतलब तेज गिरावट के बाद अर्थव्यवस्था के तेजी से पुनरुद्धार है.
अनुराग ठाकुर भारतीय बीमांकक संस्थान द्वारा आयोजित एक वर्चुअल सम्मेलन में बोल रहे थे. इत क्रम में कहा कि भारत में पहले ही वी-आकार का सुधार दिखने लगा है. विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति सुधर रही है. जानकारी दी कि फरवरी में देश में 25,787 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया है.
इसे भी पढ़ें : भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने Quad सम्मेलन का जिक्र किया, चीनी घुसपैठ पर युद्ध की तैयारी करने को कहा
आठ माह में 100 अरब डॉलर बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार
अनुराग ठाकुर ने कहा कि लगातार दो तिमाहियों में भारी गिरावट के बाद अक्तूबर-दिसंबर की तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 0.4 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है. कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ रहा है. जनवरी 2021 में यह 590 अरब डॉलर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. उन्होंने बताया कि पिछले आठ माह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 100 अरब डॉलर बढ़ा है.
इसे भी पढ़ें : इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में वित्त मंत्री ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने, डिजिटल करेंसी, निवेश पर अपनी राय रखी
टीकाकरण के बाद आर्थिक गतिविधियां रफ्तार पकड़ रही हैं.
वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि, यह भरोसे का संकेत है. वैश्विक कोष और निवेशक भारत को निवेश गंतव्य के रूप में देखते हैं. वे भारत की वृद्धि की कहानी को लेकर सकारात्मक हैं. हाल ही में वित्त मंत्रालय ने कहा था कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन आठ फीसदी की गिरावट के अनुमान से बेहतर रहेगा. वित्त मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण शुरू होने के बाद अब आर्थिक गतिविधियां रफ्तार पकड़ रही हैं.
इसे भी पढ़ें : मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी कार मामले में NIA की कार्रवाई, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे गिरफ्तार
5.03 फीसदी पर पहुंची खुदरा मुद्रास्फीति
मालूम हो कि सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी माह में बढ़कर 5.03 फीसदी पर पहुंच गयी है। खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से मुद्रास्फीति बढ़ी है. सरकार ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी थी.
एक माह पहले जनवरी में उपभोक्ता मूलय सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति 4.06 फीसदी पर थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सीपीआई के खाद्य समूह में फरवरी माह के दौरान मुलय वृद्धि 3.87 फीसदी रही जो कि एक माह पहले 1.89 फीसदी पर थी.