Ranchi: रेलवे पुलिस बल ने शनिवार को हटिया रेलवे स्टेशन पर घूम रही एक नाबालिग लड़की को चाइल्ड लाईन के सुपूर्द कर दिया गया. यह नाबालिग लड़की बिहार के छपरा जिले की रहने वाली है. वह अपने माता-पिता से नाराज होकर घर से भागकर हटिया पहुंच गई थी.
इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ ने बताया कि इस लड़की को हटिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रोते हुए नन्हे फरिस्ते की टीम ने देखा. रेलवे सुरक्षा बल हटिया की उप निरीक्षक सुनीता तिर्की, महिला कांस्टेबल डी रामादेवी तथा हटिया जीआरपी के सहायक उप निरीक्षक आरपी एक्का रेलवे स्टेशन की चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में यह लड़की रोते हुए मिली. टीम ने तत्काल इस लड़की से पूछताछ की. इसी दौरान रोते हुए लड़की ने बताया कि किसी बात को लेकर नाराज होकर घर से निकल गयी और हटिया चली आयी है.
टीम के सदस्य ने लड़की के परिजनों से संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर की मांग की. लेकिन उसके पास नंबर नहीं मिले. तब जाकर आरपीएभ ने आवश्यक कार्रवाई कर इस लड़की को चाइल्ड लाईन के हवाले कर दिया. उसकी उम्र 17 वर्ष की है. उसके पिता का नाम हुसैन अली है. वह इस्माइल मोड़, बाबू टोला थाना-भगवान बाजार, छपरा, बिहार की रहने वाली है.