Ranchi: राजधानी के अपर बाजार की रंगरेज गली स्थित धार्मिक स्थल में शरारती तत्वों द्वारा देर रात तोड़ फोड़ की गयी है. इसके विरोध में स्थानीय लोगों में गुस्सा है. घटना के खिलाफ अपर बाजार की दुकानें बंद की जा रही हैं। गुरुवार की सुबह घटनास्थल के पास लोगों की भीड़ लग गयी . इलाके में जब सुबह दुकानदार अपनी दुकानों को खोलने के लिए पहुंचे तो मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना आग की तरह फैल गयी. जिसके तुरंत बाद मंदिर के आसपास लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गयी. व्यापारियों ने प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग शुरू कर दी है.
कई दुकानों में लगे हैं सीसीटीवी कैमरा
मंदिर के आसपास रंगरेज गली में कई दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. व्यापारियों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा में आरोपियों के चेहरे जरूर आए होंगे प्रशासन को उन्हें जल्द गिरफ्तार करना चाहिए.
लोग कर रहे हैं कार्रवाई की मांग
जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह मंदिर का पुजारी जब मंदिर में पूजा करने आए तो उन्होंने देखा कि मंदिर का शिवलिंग टूटा हुआ है. इसके बाद शिवलिंग तोड़ने की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुयी और इसकी जानकारी कोतवाली थाना को दे दी गयी है. मौके पर जुटे संगठनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया है. पुलिस लोगों को समझा बुझाकर शांत करा रही है. इस घटना से स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश का माहौल है. लोगों के आक्रोश को देखते पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की तैयारी की जा रही है.