LagatarDesk : मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. एंड्रिया देश की 69वीं मिस यूनिवर्स बन गयीं हैं. इस प्रतियोगिता में 73 देशों की मॉडलों ने भाग लिया था. यह प्रोग्राम अमेरिका के फ्लोरिडा में सेमिनोल हार्ड रॉक होटल में आयोजित आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारत की एडलाइन कैस्टेलिनो तीसरी रनर-अप रहीं. वहीं चौथी रनर-अप डोमिनिकन रिपब्लिक किम्बर्ली जिमेनेज रहीं. साथ ही सेकेंड रनर-अप पेरू जेनिक मैकेटा बनीं.
मैक्सिको को मिला मिस यूनिवर्स खिताब
इस प्रतियोगिता में अंतिम दो प्रतियोगी में ब्राजील की जूलिया गामा और मिस मैक्सिको एंड्रिया मेजा बची थीं. लेकिन मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने मिस यूनिवर्स अपने नाम कर लीं. उनको जोजिबिनी टुंजी ने ताज पहनाया. मिस यूनिवर्स 2020 के रूप में मंच पर अपना पहला कदम रखा. कोरोना के कारण इस बार प्रतियोगिता देर से आयोजित किया गया. इतिहास में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टुंजी हैं.
Miss Diva 2020 रह चुकीं हैं एडलाइन
भारत की एडलाइन कैस्टेलिनो ने टॉप-4 में अपनी जगह बनायी है. एडलाइन कैस्टेलिनो ने मिस इंडिया का खिताब जीता था. भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल नहीं हुआ. एडलाइन कैस्टेलिनो ने LIVA Miss Diva 2020 का ताज आपने नाम किया था. एडलाइन पीसीओएस फ्री इंडिया कैंपेन का चेहरा भी हैं. ऐडलाइन का जन्म कुवैत में हुआ था. लेकिन 15 साल की उम्र में ही वो भारत में बस गयी थीं.