Ranchi : झारखंड में वैसे वित्त रहित मदरसा एवं संस्कृत विद्यालय, जिन्हें अभी तक अनुदान नहीं मिला है, उन्हें जल्द ही अनुदान आवंटित कर दिया जाएगा. कांग्रेस की महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह के अनुरोध पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने यह आश्वासन दिया है. गुरुवार को कांग्रेस विधायक ने शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल संग मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान छूटे संस्थान को अनुदान आवंटित कराने के लिये अनुरोध किया. जिस पर मंत्री जगरनाथ महतो ने त्वरित निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किया है.
दोगुना अनुदान 2022 में देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया
दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि मंत्री के निर्देश के बाद उम्मीद है कि छूटे हुए सभी संस्थाओं को जल्द अनुदान मिल जाएगा. दीपिका ने कहा है कि पूर्व में उनके द्वारा भेजे गए पत्र में उन्होंने संस्कृत और मदरसा को दोगुना अनुदान देने हेतु लिखा था, उस पर भी मंत्री जगरनाथ महतो ने सहृदयता दिखाते हुए दोगुना अनुदान 2022 में देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें – फुटपाथ दुकानदार करते रहे इंतजार, मोरहाबादी नहीं पहुंची नगर निगम की टीम
[wpse_comments_template]