Lagatar Desk: पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक्शन में हैं. उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय जांच कमिटी का गठन किया है. इस जांच कमिटी का नेतृत्व सुरक्षा सचिव, कैबिनेट सचिवालय सुधीर सक्सेना करेंगे. बलबीर सिंह संयुक्त निदेशक, आईबी और एसके सुरेश (आईजी एसपीजी) में शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- Lagatar Impact: मिथिलेश ठाकुर के निर्देश पर झामुमो नेता पहुंचे घासी टोला, किया कंबल वितरण
क्या है मामला
दरअसल, पीएम मोदी आज फिरोजपुर पहुंचे थे. यहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. लेकिन खराब रोशनी और बारिश के चलते पीएम मोदी 20 मिनट तक इंतजार करते रहे. लेकिन मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो उन्होंने सड़क के रास्ते राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने का फैसला किया. इस रास्ते से 2 घंटे का समय लगना था. पंजाब डीजीपी से सुरक्षा प्रबंधों की पुष्टि के बाद पीएम मोदी सड़क के रास्ते आगे बढ़े थे.
इसे भी पढ़ें- यूपी में 5 से 7 तो पंजाब में 2 चरणों में हो सकते हैं चुनाव, EC कभी भी कर सकता है ऐलान
[wpse_comments_template]