Ranchi/Godda: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के पड़ने वाले एनएच 133 की हालत बहुत ही ज्यादा खराब है. काफी दिनों से इसे बनाने की मांग लोग कर रहे हैं. अब धीरे-धीरे यह मुद्दा राजनीतिक रंग ले रहा है. सोमवार को महगामा के मोहनपुर चौक पर कांग्रेस की तरफ से रोड पर विधायक दीपिका पांडेय सिंह उतरीं. समर्थकों के साथ मिलकर उन्होंने दिन भर सड़क पर धरना-प्रदर्शन किया.

धरना-प्रदर्शन के दौरान और सोशल मीडिया पर उन्होंने गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे को जमकर घेरा. ट्विटर और फेसबुक पर दीपिका पांडेय सिंह ने 20 से ज्यादा पोस्ट किए. उन्होंने लोगों से बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया.
इसे भी पढे़ं – बेरमोः रोड सेल से जुड़े लोगों ने जलाया सांसद सीपी चौधरी का पुतला, रंगदारी होती है तो FIR क्यों नहीं हुआ- रवींद्र पांडे
जानें कांग्रेस ने क्या-क्या लगाए बीजेपी सांसद पर आरोप
– कपटपूर्ण तरीके से जमीन खरीदने से अगर फुरसत मिल गई हो तो जनता को बताइए की आखिर दस सालों से गोड्डा की जनता तिल-तिल कर जीने को क्यों मजबूर है. बद्तर सड़क से परेशान जनता का आक्रोश अब चरम पर है. और
लोगों ने सड़क जामकर अपनी आवाज़ बुलंद कर दी है.
– पेपर की कटिंग देखकर सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने वाले जुमलेबाज सांसद की तलाश आज पूरी गोड्डा की जनता को है. जनता पूछ रही है, कहां हैं क्रेडिटबाज सांसद. जनता के बीच क्यों नहीं आते.
– सांसद महोदय को क्या ये भी पता है कि उनका क्षेत्र अब सिटी ऑफ लेक कहलाने लगा है. हाइवे पर अब गाड़ियां नहीं चलतीं, बल्कि गड्ढे के ऊपर से गुजरने वाले कथित हाइवे अब आवारा जानवरों का तालाब बन गया है.
– सांसद जी हवा में तो खूब हवाई जहाज उड़ा लिया. अब जमीन पर भी तो आइए और देखिए पीरपैंती से हंसडीहा तक 85 किलो मीटर टू लेन एनएच 133 आज मौत की सड़क बन गयी है. अब तक दर्जनों जान जा चुकी आखिर कब आपके क्षेत्र के लिए लैंड करेगा आपका जमीर.- माल वाहक टेम्पो चलते हैं गोड्डा से पीरपैंति तक. सड़क में गड्ढा नहीं है, गड्ढा में सड़क है और हम उसमें गाड़ी चलाते हैं. सांसद निशिकांत दुबे कहां है? नहीं पता क्या करते हैं नहीं मालूम ? हम तो नाम भी भूल गए हैं, चुनकर गए हैं कभी लौट कर नहीं आए.
– निशिकांत दुबे सुनिए पहले 1ltr के दाम पर 2 ltr तेल मिलता था. तेल का दाम दोगुना हो गया है, भाड़ा उतना ही मिलता है. उसपर से जर्जर सड़क ने हमें तोड़ दिया है. एक गरीब किससे फरियाद करे. कहाँ है आप ? एक ऑटो ड्राइवर की जुबानी

इसे भी पढ़ें – हमसे चमचई नहीं होती है, इसलिए बीजेपी से हो गये दूर- दुखा भगत
