Dhanbad: सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने रविवार को सिंदरी के राजा बस्ती में आम सभा को संबोधित किया. उन्होंने इस आम सभा का उद्देश्य युवा बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ना बताया है. उन्होंने कहा की सिंदरी प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा. साथ ही बाहरी लोगों को रोजगार देने का विधायक ने विरोध किया. उन्होंने सिंदरी प्लांट प्रबंधन पर स्थानीय लोगों को रोजगार देने में भेद भाव करने का आरोप लगाया है.
इसे पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव पूर्व मंत्री ओपी लाला का निधन, कांग्रेस में शोक की लहर
स्थानीय को रोजगार नहीं देने पर प्लांट प्रबंधन के खिलाफ होगा आंदोलन- विधायक
इस मौके पर विधायक इंद्रजीत महतो ने कहा की अगर सिंदरी प्लांट प्रबंधन स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देती है तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
इसे पढ़ें-हटिया ASP पर आरोप लगाने वाली महिला पूजा सिंह का पति निकला गोली कांड का आरोपी
स्थानीय लोगों ने विधायक को अपनी समस्या से कराया अवगत
वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या से विधायक को अवगत कराया. लोगों का कहना था की यह क्षेत्र नगर निगम में पड़ता है लेकिन निगम की ओर से साफ सफाई नहीं की जाती है. साथ ही पूरा इलाका रात को अंधेरे में डूबा रहता है. सड़कों पर लाइट की व्यवस्था तक नहीं है. इसपर विधायक ने कहा की वे अपने एमएलए फंड से रोड पर लाइट लगवाने की व्यवस्था करेंगे.