Medininagar: झारखंड विधानसभा सत्र के तीसरे दिन पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने सदन में नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड स्थित बसौरा में राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के भवन के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया. कहा कि पिछले कई महीनों पूर्व संस्थान बन कर तैयार है. इसके बावजूद भी विद्यार्थियों को उच्च तकनीकी शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिससे विद्यार्थियों का भविष्य खराब हो रहा है. बसौरा में राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान का भवन बन कर तैयार है. विद्यार्थियों को उच्च तकनीकी शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. क्षेत्र में संस्थान निर्मित होने बावजूद विद्यार्थियों को दूसरे स्थानों में जाकर पाठ्यक्रम की शिक्षा लेनी पड़ रही है. सरकार अविलंब राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, बसौरा, पलामू में शिक्षण कार्य आरम्भ करें.
इसे भी पढ़ें – झारखंड विस सत्र : सदन के अंदर और बाहर गूंजा रोजगार का मुद्दा, भाजपा विधायकों ने जमकर किया हंगामा
Leave a Reply