Ranchi : 2019 विधानसभा चुनाव में कांके विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुरेश बैठा की इलेक्शन पिटीशन पर हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान भाजपा विधायक समरी लाल की ओर से उपस्थित गवाह विनोद राम का बयान दर्ज किया गया. विनोद राम ने कोर्ट को दिए अपने बयान में कहा कि समरी लाल का परिवार आजादी से पहले से रांची में रह रहा है. लेकिन इसका कोई दस्तावेजी प्रमाण उनके पास उपलब्ध नहीं है. इसके साथ ही अदालत ने समरी लाल पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस केस को लंबी खींचने की कोशिश की जा रही है. अब अदालत इस मामले में 22 नवंबर को सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ता सुरेश बैठा की ओर से हाईकोर्ट के अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा, विभास सिन्हा और अविनाश अखौरी ने कोर्ट के समक्ष पक्ष रखा. वहीं समरी लाल की ओर से अधिवक्ता अमर कुमार सिन्हा ने पक्ष रखा.

इसे भी पढ़ें – सीएम का संबोधन : मूलवासी आदिवासियों को भड़का रहा विपक्ष, सरकार की लोकप्रियता से भाजपा के पेट में हो रहा दर्द
बता दें कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में कांके विधानसभा की आरक्षित सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुरेश बैठा और बीजेपी के प्रत्याशी समरी लाल चुनाव लड़े थे. मतगणना के बाद भाजपा के प्रत्याशी समरी लाल को निर्वाचित घोषित किया गया. जिसके बाद सुरेश बैठा ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर समरी लाल के निर्वाचन को रद्द करने की मांग की है. इसके पीछे उन्होंने आधार दिया है कि समरी लाल द्वारा चुनाव के दौरान दिया गया जाति प्रमाण पत्र गलत है.
इसे भी पढ़ें – मोरहाबादी मैदान में जुटी राज्य भर की सहिया, कहा- स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ कहने वालों ने नहीं ली सुध


