Gumla: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि झारखंड में घुसपैठ को रोकने के लिए भाजपा सरकार चाहिए. झारखंड की पहचान को बचाने,युवाओं को नौकरी और महिलाओं की सुरक्षा के लिए यहां पर भाजपा की सरकार चाहिए. वे रविवार को गुमला में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा-एनडीए ने ही द्रौपदी मुर्मू को देश की राष्ट्रपति बनाया है, लेकिन हमें ये नहीं भूलना है कि कांग्रेस का द्रौपदी मुर्मू के साथ कैसा व्यवहार रहा है. कांग्रेस ने आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति चुनाव में हराने के लिए पूरा दम लगा दिया. आज भी कांग्रेस के लोग द्रौपदी मुर्मू का अपमान करने से बाज नहीं आते हैं. कांग्रेस और उनके साथी आदिवासी संतानों को ऊंचाई पर नहीं देख सकते.
इसे भी पढ़ें –अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का असर, एलन मस्क की संपत्ति 300 अरब डॉलर के पार…
आदिवासी एकता को कमजोर कर रही है कांग्रेस
कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आदिवासी एकता को कमजोर करने के ऐजेंडे पर काम कर रही है. एक एसटी समुदाय को दूसरे के खिलाफ लड़ा रही है. झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार रेत, जंगल, पानी लूट रहा है. जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए भी रिश्वत लिया जा रहा है. कांग्रेस और जेएमएम अपनी तिजोरियां भरने में व्यस्त हैं.
जिन्होंने लूटा उन्हें लौटाना पड़ेगा
पीएम ने कहा कि जिन्होंने लूटा उन्हें लौटाना पड़ेगा. उन्हें जेल में जिंदगी बितानी पड़ेगी. कांग्रेस और जेएमएम मुफ्त चावल योजना में भी घोटाला किया. बच्चों की थाली से चावल चुरा लिया.
भारत तभी विकसित होगा जब नारी शक्ति विकसित होगी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत तभी विकसित होगा, जब नारी शक्ति विकसित होगी. देशभर में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का अभियान शुरू किया गया है. एक करोड़ बना चुके हैं. जो हर साल एक लाख से ज्यादा कमाती है. भाजपा ने गोगो दीदी योजना का ऐलान किया है. आने वाले 25 साल की नींव मजबूत करनी है. 23 नवंबर के बाद भाजपा झारखंड में सभी गारंटियों को पूरा करेगी.
इसे भी पढ़ें –कोडरमा में लालू और चतरा में तेजस्वी गरजे, कहा – बीजेपी को उखाड़ कर फेंके
Leave a Reply