राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल थे आईआईटी और एनआईटी के अधिकांश विद्यार्थी
गरीब बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगे जीती रकम में एक लाख
Amarnath Pathak
Hazaribagh : संकल्प है मन में मेरे कुछ कर दिखाने की…इसी संकल्प को पूरा कर दिखाया हजारीबाग के युवा करण गुप्ता ने. अखबार विक्रेता कुंदन गुप्ता एवं किरण देवी के बेटे करण गुप्ता ने ओएचएम 2023 का ग्रैंड फिनाले जीता है. राष्ट्रीय स्तर पर बजाज ऑटो एवं चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड की ओर से पुणे के आक्रुदी में सात अप्रैल को आयोजित ओएचएम 2023 के ग्रैंड फिनाले समारोह में करण को तीन लाख के नकद पुरस्कार से नवाजा गया. राष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर करण ने हजारीबाग के साथ झारखंड का भी मान बढ़ाया है. गौरव के इस पल में उनके परिजन पुलकित हैं. स्कूली शिक्षा से ही मेधावी छात्र रहे करण गुप्ता ने दसवीं में होलीक्रॉस विद्यालय के टॉपर रहे हैं. वहीं 12वीं में डीएवी पब्लिक स्कूल में टॉप-10 में जगह बनाई थी. वर्तमान में करण गुप्ता एनआईटी राउरकेला से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कदमा में दो गुटों में विवाद के बाद इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू
सहयोगी आदित्य राज के साथ करण ने जीता खिताब
करण गुप्ता ने बताया कि देश के लगभग सभी आईआईटी एवं एनआईटी संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लिया था. इसमें अपने सहयोगी आदित्य राज के साथ उन्होंने इस खिताब को अपने नाम किया. बतौर विजेता उन्हें पुरस्कार स्वरूप तीन लाख नगद एवं स्मार्ट वॉच के साथ अन्य कई प्रकार के पीपीओ/ पीपीआई ऑफर उन्हें प्राप्त हुए. प्रतियोगिता का थीम किस प्रकार से अच्छे इलेक्ट्रिकल वाहनों का निर्माण व ईंधन पर निर्भरता कम कर पर्यावरण को संरक्षित करते हुए देश को विकास की ओर ले जाया जा सकता है. लगभग 10 विभिन्न स्तरों पर आयोजित बेहद कठिन इस प्रतियोगिता को पास करते हुए जहां करण एवं आदित्य राज की टीम ने यह खिताब अपने नाम किया, वहीं आईआईटी गुवाहाटी एवं आईआईटी खड़कपुर की टीम ने क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्थानीय कृष्णापुरी मटवारी निवासी करण गुप्ता और उनके सहयोगी आदित्य राज ने यह तय किया है कि इनाम की राशि में से एक लाख रुपए वैसे बच्चों पर खर्च करेंगे, जो पैसों के अभाव में अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं. भविष्य के बारे में उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद वह शिक्षा के क्षेत्र में हजारीबाग के लिए कुछ बेहतर करना चाहेंगे.
इसे भी पढ़ें : कोरोना अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, सदर अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जी
Leave a Reply