Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत अन्य न्यायाधीशों की मौजूदगी शनिवार को शुरू किए गए राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 9 लाख 8 हजार 113 प्री लिटीगेशन मामले निष्पादित किए गए. वहीं 1 लाख 5 हजार 313 मामले निपटाए गए. साथ ही 11 अरब रुपये से ज्यादा की राशि का सेटलमेंट किया गया और लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया. नालसा (नेशनल लीगल सर्विस अथारिटी) के कैलेंडर और झालसा (झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार) के अध्यक्ष के निर्देश पर शनिवार को राज्यभर की अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई है. लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन के लिए हाईकोर्ट में दो बेंचों का गठन किया गया है. हाईकोर्ट में कुल 54 मामले निष्पादित किए गए.
इसे भी पढ़ें – weather Alert : अगले एक से तीन घंटे में रांची में वज्रपात के साथ बारिश, चेतावनी जारी
Leave a Reply