व्यवस्थाः BSNL का फाइबर कनेक्शन लेना मुश्किल, इंटरनेट स्पीड पाना और भी कठिन
नगर निगम क्षेत्र में है 8.44 लाख मीटर खुली नालियां
रांची नगर निगम क्षेत्र में नालियों की कुल लंबाई 14,01,808 मीटर है. जिसमें शहरी क्षेत्र में 8,44,113 मीटर नालियां खुली हुई हैं. जबकि ढंकी नालियों की लंबाई 5,57,390 मीटर है. पिछले पांच साल में पथ निर्माण विभाग और रांची नगर निगम ने राजधानी के विभिन्न हिस्सों में करीब 65 करोड़ रुपये की लागत से कई नालियां बनवायी हैं. [caption id="attachment_26170" align="aligncenter" width="600"]alt="राजधानी में बिना प्लानिंग बनायी गयी 14.1 लाख मीटर लंबी नालियां, जिसमें 65 फीसदी हो गया डेड" width="600" height="400" /> ओपेन नाली की तस्वीर[/caption] मगर जैसे-तैसे बनायी गयी इन नालियों में बारिश का पानी नहीं जा पा रहा है. शहर में ऐसे कई इलाके हैं. जहां नालियां हैं. इसके बाद भी बारिश का पानी घरों में घुस जाता है. इसे भी पढ़ें - देश">https://lagatar.in/agitators-of-country-parasites-have-become-one-then-there-will-be-danger-bell-for-the-government/26076/">देश
के आंदोलनजीवी यानी परजीवी एक हो गये, तो सरकार के लिये खतरे की घंटी होगी
जानिए रांची में बनी पांच प्रकार के नालियों की लंबाई
कवर्ड नालियां : 557 किमी पक्की नालियां : 1153 किमी खुली नालियां : 844 किमी बड़ी नालियां : 644 किमी कच्ची नालियां : 248 किमीसर्वे में पार्षदों से भी मांगी जायेगी सलाह
कंसल्टेंट कंपनी सर्वे में देखेगी कि कहां-कहां नाले की जरूरत है. क्षेत्र में कहां नाली की जरूरत ज्यादा है. इसके लिए पार्षदों से भी उनकी सलाह ली जाएगी. उनके सलाह पर ही नालियों के निर्माण से संबंधित निर्णय लिया जाएगा. जहां बड़े नाले की जरूरत है और स्थान उपलब्ध होगा. तो वहां बड़े नालों का निर्माण कराया जाएगा. जहां नालियों की जरूरत है, वहां नालियां बनाई जाएंगी. इसे भी पढ़ें -नाबालिग">https://lagatar.in/gang-rape-with-a-minor-the-doctor-accusation-on-doctor-wrong-report-made-victim-is-7-months-pregnant/26106/">नाबालिगके साथ गैंगरेप, डॉक्टर पर आरोप – बनायी गलत रिपोर्ट, पीड़िता है 7 माह की गर्भवती

Leave a Comment