LagatarDesk: मॉर्गन स्टैनली की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 10% के करीब हो सकती है. इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था को अच्छा सहारा मिला है और इससे 2021 में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 9.8% तक पहुंच सकती है.
रिपोर्ट के अनुसार, 2020 की चौथी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था कोरोना काल के पूर्व के उत्पादन स्तर में पहुंच जायेगा. मॉर्गन स्टैनली के रिसर्च नोट में कहा गया है- हमें उम्मीद है कि 2021 में अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी जबकि 2020 में इसमें 5.7% की गिरावट गिरावट आएगी.
इसे भी पढ़ें:अमित शाह का ‘गुपकर गैंग’ पर हमला, उमर बोले- समझ सकता हूं बौखलाहट
लक्ष्य से ज्यादा रहेगी मंहगाई
रिपोर्ट के अनुसार सरकार और आरबीआई के लक्ष्य के ऊपर मंहगाई रहेगी. भारत में मंहगाई 4% के लक्ष्य से ऊपर रहेगी.अधिकांश रेंटिग एजेंसियों ने इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था में जीडीपी में गिरावट और अगले साल जीडीपी में सुधार का अनुमान लगाया है.
इसे भी पढ़ें:गोदाम के स्टॉक में हेराफेरी कर लूटा जा रहा गरीबों का अनाज!
जून तिमाही में आई थी भारी गिरावट
अप्रैल-जून की तिमाही में कोरोना काल के कारण अर्थव्यवस्था में 23.9% की भारी गिरावट आई है और यह गिरावट अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. वहीं रेंटिग एजेंसी फिच ने अनुमान लगाया है कि इस वर्ष 10.5% की गिरावट आ सकती है. अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए मोदी सरकार ने हाल ही में राहत पैकेज का ऐलान किया. सरकार की इस घोषणा से अर्थव्यवस्था में सुधार होगा या नहीं, यह सितंबर तिमाही के आंकड़े आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
इसे भी पढ़ें:5 लाख का इनामी नक्सली कृष्णा गंझू गिरफ्तार, राइफल, देसी बंदूक बरामद.