Ranchi : रांची प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद मोरहाबादी मैदान में पटाखों कि 18 दुकानें खुल चुकी हैं, प्रशासन के आदेश के अनुसार सभी दुकाने 16 नवंबर तक मोरहाबादी में बेच सकेंगे पटाखे. बता दें कि पिछले कुछ सालों से शहर के भीड़ भाड़ से दूर मोरहाबादी मैदान में ही प्रशासन के द्वारा पटाखे की दुकान लगाने का निर्देश दिया जाता है
जिला प्रशासन ने निर्धारित किया मापदंड
जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए दुकान लगाया गया है दुकानदारों का कहना है कि जिला प्रशासन से जो निर्देश मिले हैं उसका पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. ग्राहक से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करवाया जा रहा है मास्क पहने ग्राहक को ही अंदर आने की अनुमती दी जा रही है.
पटाखे ज्वलनशील होते हैं. इसीलिए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरीके से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन ने सभी विक्रेताओं को डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क लगाने, दास्ताना पहनने, सैनिटाइजर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया हैं.
अग्निशमन विभाग को दिया गया निर्देश
वही रांची एसडीएम लॉ एंड आर्डर लोकेश मिश्रा ने कहा कि मोरहाबादी मैदान को पटाखों की बिक्री का क्लस्टर बनाया गया हैं. हम लोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से अग्निशमन विभाग को निर्देश दिया गया है जो भी दुकानदार हैं, उन सभी दुकानदारों का फायर ऑडिट किया जाये और विस्तृत रिपोर्ट प्रशासन को दिया जाये.