Gorakhpur : उत्तर प्रदेश का गोरखपुर जिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि है. यहां पिछले दिनों मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक ऐसा गजब वाकया हुआ, जो चर्चा का विषय बन गया. यहां एक ही मंडप में बेटी के साथ मां ने भी सात फेरे लेकर अपने नये दांपत्य जीवन की शुरुआत की. मां-बेटी की शादी में शिरकत करने आये लोगों ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ऐसी शादी तो कहीं नहीं देखी. इस शादी में मां-बेटी और उनके दूल्हे आकर्षण का केंद्र बने रहे.
अगले साल बाहर आ पायेंगे लालू..
इसे भी पढ़ें- पत्थलगड़ी मामले में केस वापस लेना भूल गयी हेमंत सरकार: मानवाधिकार महासंघ
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई शादी
जानकारी के अनुसार बेइली एक विदवा है और गोरखपुर के पिपरौली ब्लॉक क्षेत्र के कुरमौल गांव में रहती है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बेइली ने अपनी और पुत्री इंदू दोनों की शादी के लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा था. बेइली की शादी देवर जगदीश (55) के साथ और बेटी इंदू की शादी पाली निवासी राहुल के साथ हुई है. इस आयोजन में मां-बेटी ने अपने-अपने दूल्हों के साथ सात फेरे लिये. इस विवाह की खबर मिलने पर इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे. दोनों दूल्हों को लोग आश्चर्य भरी निगाहों से देख रहे थे. यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी रही.
इसे भी पढ़ें- तीन महीने में वन विभाग ने माइनिंग कंपनियों से वसूला 70 करोड़ का परिवहन शुल्क
एक साथ 63 जोड़ों की हुई शादी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पिपरौली ब्लॉक मुख्यालय में 63 जोड़ों की शादी हुई. इनमें से एक जोड़े का निकाह भी कराया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य छोटे लाल मौर्य थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौर्य ने कहा कि सरकार की यह अति महत्वाकांक्षी योजना महंगाई के इस दौर में गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है.
इसे भी पढ़ें- सिस्टम पर भारी एक अधिकारी: झालको के क्षेत्रीय प्रबंधक की कुर्सी पर रिटायर इंजीनियर ने किया कब्जा