Ramgarh: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ग्राम स्वराज यात्रा प्रदेश उपाध्यक्ष शांतनु मिश्रा के नेतृत्व में 16वें दिन गोला प्रखंड के मगनपुर से शुरू हुई. इस दौरान मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि पंचायत को पूर्ण अधिकार बगैर बड़े जन आंदोलन के नहीं मिलेंगे. पंचायती राज संस्थाओं को अधिकार दिलाना ग्राम स्वराज यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. 73वें और 74वें संशोधन के बाद पंचायत को संवैधानिक अधिकार तो मिल गया लेकिन आज भी जमीन पर वह अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है. पंचायत को अधिकार दिए बिना ग्राम स्वराज नहीं आ सकता है. जब तक ग्राम स्वराज नहीं आएगा तब तक इस देश में गांव में आजादी अधूरी है. पूरी आजादी के लिए ग्राम स्वराज जरूरी है. देश में एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा हो रहा है और सरकारों को ग्राम स्वराज देना होगा. महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद, डॉ भीमराव अंबेडकर, सावित्रीबाई फुले सहित तमाम स्वतंत्रता सेनानियों ने देश में शासन का जो सपना देखा था उसमें पंचायती राज और ग्राम सभा सबसे प्रमुख थी.
शांतनु ने कहा कि पंचायती राज ही सत्ता के विकेंद्रीकरण का रास्ता है. पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से यह यात्रा रामगढ़ विधानसभा में निकाली गई है. यह यात्रा गांव गांव जाकर लोगों को पंचायती राज के अधिकार और लाभ के बारे में बता रही है, सजग कर रही है. इस यात्रा में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजीत करमाली, अली ईमाम, मोहम्मद जमाल, अब्दुल अहद, मोहम्मद जब्बार, मंडल अध्यक्ष गुलाम सरवर व लखेश्वर महतो, सुरेश रविदास, बिनोद करमाली, लुकमान अंसारी, देवलाल महतो, कौशर रजा, जलेबी नायक, सिद्धांत करमाली, खुर्शीद आलम, सरफराज अंसारी, देवलाल महतो, शक्ति पांडे, अर्जुन पांडे, राथू महतो, इसराइल अंसारी, पंचम महतो, सुधू महतो, शंकर महतो, पारो देवी, अनार देवी, जय कुमार अग्रवाल, धीरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी 8 -10 जुलाई तक रूस और ऑस्ट्रिया की यात्रा पर रहेंगे
Leave a Reply