Ranchi : बिहार में सरकार गठन से पहले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री से शराबबंदी में संशोधन करने की मांग की है. उनका कहना है कि इससे राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है. गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्विटर किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि शराबबंदी में कुछ संशोधन करें, क्योंकि जिनको पीना या पिलाना है वे नेपाल, बंगाल, झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का रास्ता अपनाते हैं. इससे राजस्व की हानि होती है, होटल उद्योग प्रभावित होते हैं तथा पुलिस, एक्साइज भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है.’
बिहार के मुख्यमंत्री @NitishKumar जी से आग्रह है कि शराब बंदी में कुछ संशोधन करें,क्योंकि जिनको पीना या पिलाना है वे नेपाल,बंगाल,झारखंड,उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ का रास्ता अपनाते हैं,इससे राजस्व की हानि,होटल उद्योग प्रभावित तथा पुलिस, एक्साइज भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 13, 2020
2016 में नीतीश सरकार ने लगायी थी पूर्ण शराबबंदी
मालूम को एक अप्रैल 2016 को नीतीश सरकार पूर्ण शराबबंदी लगा दी थी. इसके तहत देशी और विदेशी दोनों तरह की शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गयी थी. नए क़ानून में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए कई कड़े प्रावधान किए गए हैं. इस कानून के तहत ज़हरीली शराब पीने से मौत होने पर तो शराब बनाने और बेचने वालों को मौत की सजा तक हो सकती है.