
New Delhi: रांची के सांसद संजय सेठ रक्षा मंत्रालय की विधान संबंधी संसदीय समिति की बैठक में शामिल हुए. सांसद ने बैठक में रांची लोकसभा क्षेत्र के सुगनू, डुमरदगा और लालगंज के भूतपूर्व सैनिकों और ग्रामीणों के आवागमन की समस्या को रखा. उन्होंने समस्याओं की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों से इसके त्वरित समाधान के लिए पहल करने की अपील की. अधिकारियों ने सांसद को बताया कि देश स्तर पर ऐसी जितनी भी समस्याएं सामने आ रही हैं, सबके समाधान के लिए खुद रक्षा मंत्री गंभीर है. समस्याओं का समाधान जल्द हो, इसके लिए लगातार सकारात्मक तरीके से पहल हो रही है. सांसद ने रक्षा मंत्रालय द्वारा देश की रक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों और उपलब्धियों के लिए सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया. बैठक में रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने सहित अधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – सीएम के निर्देश पर शुरू हुआ अमल, 200 गांवों को सोलराइज करने की ओर बढ़े कदम