Ranchi : फाइनेंसकर्मी मुकेश जालान कि हत्या लूटपाट के लिए हुई थी. इसका खुलासा रांची पुलिस ने की है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सनी साव और सुमन साव को सोमवार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में रांची पुलिस ने पहले ही चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है. गौरतलब है की बीते 6 फरवरी को बाइक सवार अपराधियों ने सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज के रोड नंबर 1 में गोली मारकर मुकेश जालान की हत्या कर दी थी.
इसे भी पढ़ें-आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अर्नब की अंतरिम जमानत याचिका खारिज
क्या है मामला
बता दें कि 6 फरवरी की रात करीब 10:30 बजे मुकेश जालान अपने गाड़ीखाना स्थित दुकान से पैदल ही किशोरगंज रोड नंबर-पांच स्थित किराये के मकान में जा रहे थे. जब वह किशोरगंज रोड नंबर-1 पहुंचे, तभी दो बाइक पर आये छह अपराधियों ने उन्हें एक गोली मार दी.
इसे भी पढ़ेंसंपत्ति के लिए सौतेला भाई बना कातिल, पुलिस ने चार दिनों में किया मामले का खुलासा
बाद में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी घरवालों को दी. इसके बाद लोगों की मदद से घरवालों ने उन्हें सेवा सदन अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से मुकेश को ऑर्किड अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.