- जीतन साहनी ने दो लडकों ने ब्याज पर लिखा था पैसा उधार
- बाइक भी रखी थी गिरवी
Darbhanga : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड में पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार, जांच के क्रम में सीसीटीवी की जांच की गयी. जांच में पाया गया कि रात 10.30-11:00 बजे के बीच चार लोग जीतन साहनी के घर में घुस रहे हैं. वहीं थोड़ी देर के बाद चारों लोग बाहर निकल गये. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी में कैद चारों लोगों की पहचान कर उन्हें हरासत में ले लिया है और हत्याकांड का खुलासा करने का प्रयास कर रही है.
जीतन साहनी ने इन लडकों ने ब्याज पर लिखा था पैसा उधार
जीतन सहनी हत्याकांड में पुलिस ने नया खुलासा भी किया है. अब तक की जांच और पूछताछ में पुलिस ने पाया कि चार में से दो लोगों ने मुकेश साहनी के पिता से ब्याज पर पैसा उधार लिया था. पुलिस की मानें तो इनमें से एक व्यक्ति ने पैसे के बदले अपनी बाइक जीतन साहनी के पास गिरवी (सिक्योरिटी) रखी थी दो दिन पहले मुकेश साहनी के पिता से इतनी बहस भी हो गयी थी. उस दौरान जीतन साहनी ने दोनों को सबक सिखाने की धमकी दी थी. पुलिस के अनुसार, चारों लोग मुकेश साहनी के पिता से बाइक छुड़ाने की बात करने गये थे. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस ने जल्द इस हत्याकांड का खुलासा करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.
अपराधियों ने बेरहमी से जीतन साहनी की कर दी हत्या
बता दें कि अपराधियों ने 15 जुलाई की रात मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी थी. जीतन सहनी का शव दरभंगा जिले के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत स्थित घर में क्षत-विक्षत अवस्था मिला था. अपराधियों ने उनकी पेट में इतनी बेरहमी से चाकू से गोदा था कि जीतन साहनी का पेट फट गया है. इतना ही नहीं अतड़ियां भी बाहर आ गयी थी. जीतन सहनी के हाथ, पैर, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी घाव के निशान मिले थे. दरभंगा एसपी देहात (दरभंगा)के नेतृत्व में एसआईटी की तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी है, जो हत्या मामले की जांच करेगी.
Leave a Reply