Ranchi: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल कहे जानेवाले रिम्स में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने करीब 17 करोड़ रुपए की लागत से 300 चार पहिया और करीब 200 दो पहिया वाहनों के पार्किंग के लिए तीन मंजिला मल्टी स्टोरेज पार्किंग का निर्माण करवाया था. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मई 2017 में इसका विधिवत उद्घाटन भी किया था. लेकिन आज तक पार्किंग स्थल में एक भी वाहन नहीं लगा है. इसके बाद भी मल्टी स्टोरेज पार्किंग के इस्तेमाल को लेकर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- रिम्स ब्लड बैंक का भार होगा कम, रांची सदर अस्पताल में ब्लड कम्पोनेंट्स सेपरेशन यूनिट बनाने की तैयारी
अस्पताल जाने के रास्ते में लगता है जाम
पार्किंग की जगह नहीं होने के कारण अस्पताल के रास्ते में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है. परिसर के चारों ओर वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं. इंट्री से लेकर इमरजेंसी तक रोड के दोनों ओर गाड़ियों के कारण एंबुलेंस का पहुंचना मुश्किल है. इतना ही नहीं रिम्स के सभी गेट पर गाड़ियों का कब्जा रहता है. इसकी वजह से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है.
इसे भी पढ़ें- गोड्डा में सुदर्शन नर्सिंग होम अस्पताल का लाइसेंस रद्द, लेकिन धड़ल्ले से हो रहा संचालन
रिम्स परिसर से अक्सर वाहनों की चोरी
रिम्स में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण अक्सर अस्पताल परिसर से वाहनों की चोरी होती रहती है. आम लोगों के अलावा पीजी स्टूडेंट्स, एमबीबीएस स्टूडेंट्स व परिजनों के वाहन भी चोरी हो चुके हैं. क्योंकि, यहां पार्किंग करनेवाले को खुद के उपर वाहन की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. जबकि, मल्टी स्टोरेज पार्किंग के इस्तेमाल होने से वाहनों की चोरी की घटनाएं कम होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- अस्पताल का रास्ता ही बीमार, रिम्स जाने में घंटों जाम में फंस रहे हैं लोग
पार्किंग से OPD की दूरी करीब एक किलोमीटर
राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स में कार्यरत एक वरिष्ठ चिकित्सक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि ओपीडी से रिम्स मल्टी स्टोरेज पार्किंग की दूरी करीब एक किलोमीटर है. ऐसी परिस्थिति में ओपीडी से पार्किंग और पार्किंग से ओपीडी तक आने-जाने में वक्त बर्बाद होगा. जिससे मरीजों को ही नुकसान होगा और मरीजों को समय पर चिकित्सक देख नहीं पाएंगे.
इसे भी पढ़ें- गोड्डा में सुदर्शन नर्सिंग होम अस्पताल का लाइसेंस रद्द, लेकिन धड़ल्ले से हो रहा संचालन
मल्टी स्टोरेज पार्किंग को ओपीडी कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी
रिम्स प्रबंधन अब यहां पार्किंग को हटाकर ओपीडी कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी कर रहा है. वर्तमान में इमरजेंसी के सामने विभिन्न विभागों के ओपीडी का संचालन होता है जो पूरी तरह व्यवस्थित नहीं है. मल्टी स्टोरेज पार्किंग को ओपीडी कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित करना प्रबंधन का अच्छा फैसला साबित हो सकता है, लेकिन तीन मंजिला भवन OPD कांपलेक्स में तब्दील होने से अस्पताल परिसर में पार्किंग की समस्या उत्पन्न हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें- जानें कहां मरीज की मौत के बावजूद बिल बढ़ाने पर परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
वाहन पार्किंग हेतु दूसरे स्थान को चिन्हित करने का प्रयास
रिम्स के अपर निदेशक डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि पार्किंग को लेकर जीबी की बैठक में इसका बेहतर इस्तेमाल कैसे किया जाए पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि इस जगह पर मरीजों के हित को लेकर क्या किया जा सकता है इस पर विचार किया जा रहा है. पार्किंग को लेकर दूसरे जगह को चिन्हित करने का भी काम चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- साहेबगंज के सूर्या सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लगी आग, करीब 10 लाख के नुकसान का अनुमान